कोरोना से मुक्ति के लिए मोदी की काशी में घर-घर दिवाली

 कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए मोदी की काशी में हर घर में दिवाली मनी। दीयों की रोशनी की रोशनी से समूचा शहर जगमग हो उठा। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार की रात नौ बजे देशवासियों से घरों की बिजली बंद कर हर घर की बालकनी में दीपक जलाने का आह्वान किया था। मोदी की अपील पर लोगों ने न सिर्फ दीपक जलाए, बल्कि घरों की बत्तियां बुझाकर पटाखे भी फोड़े गए। काशी में दिवाली का विहंगम नजारा देखने को मिला। शहर में बड़ी संख्या में लोगों न काफी देर तक पटाखे फोड़े और कोरोना से जंग लड़ने के लिए अपनी हिम्मत और दिलेरी का एहसास कराया। लाक डाउन के चलते जिन लोगों के पास दीपक नहीं थे उन्होंने मोबाइल की फ्लैश लाइट से अपने घरों को रोशन करते हुए कोरोना के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया।


" alt="" aria-hidden="true" />
देश भर में कोरोना के खिलाफ दीपक जलाए ही गए, बनारस में भी दीपों की लड़ियों की जगमगाहट देखते बनी। शहर के हिन्दू बहुल इलाकों में शायद ही कोई घर रहा होगा, जहां दीपों की लड़ियों की रोशनी नहीं की गई रही होगी। चेतगंज, मैदागिन, सोनारपुरा से लगायत अस्सी, लंका, सुंदरपुर, महमूरगंज, लक्सा, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, तेलियाबाग, चौकाघाट के अलावा वरुणापार इलाके में लोगों ने अपनी बालकनी को दीपों से रोशन करके कोरोना के खिलाफ एकजुटता का बड़ा संदेश दिया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा एवं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लोगों की एकजुटता को सराहा और कहा कि काशी बेमिसाल है। इस शहर के लोगों की जिंदादिली और दिलेरी का संदेश समूची दुनिया में जाएगा।  


" alt="" aria-hidden="true" />
काशी के प्रबुद्ध नागरिक अनिल जैन, डा.एसएस गांगुली, संजय केशरी, विनय गुप्ता, बदरुद्दीन अहमद, डा.संतोष ओझा, संध्या ओझा, डा.शिप्राधर, डा.रितु गर्ग, आसीम जाफर, अजीत सिंह बग्गा, संदीप चतुर्वेदी, डा.श्याम नारायण कुशवाहा, किशोर कपूर, डा.अंबरीश राय, डा. विजय नारायण सिंह आदि ने पीएम की अपील को कोरोना संक्रमण को रोकने व नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में सफल रामवाण बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़ने में दीपों की रोशनी ने लोगों को नई ऊर्जा प्रदान की है। यही रोशनी लोगों को लॉक डाउन के अवसाद से बाहर निकालेगी। काशी में मान्यता है कि नियमित रूप से सुबह और शाम अपने घर मंदिर में, मुख्य द्वार पर, देवी-देवताओं के समक्ष दीपक जलाने से घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। इसका वैज्ञानिक कारण भी है।


" alt="" aria-hidden="true" />
काशी के जाने-माने ज्योतिषविद डा.नागेंद्र पांडेय, डा.दिनेश चंद्र शुक्ल, पंडित कुशलनाथ शर्मा का कहना है कि रात में दीपक जलाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। घर में सात्विकता आती है और वैक्टीरिया भी समाप्त हो जाते हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />


" alt="" aria-hidden="true" />